मर्यादित कपड़े पहनकर ही करने होंगे दर्शन मंदिरों में लगे बैनर
Haridwar News : हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर, ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में मर्यादित कपड़े पहन कर आने के निर्देशो के बाद अब मंदिरों में इसको लेकर बोर्ड और बैनर भी लगा दिए गए हैं। हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्षेश्वर महादेव मंदिर के द्वार पर मंदिर में आने वाले भक्तों से मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपील की गई है।
बैनर पर साफ लिखा है कि महिला कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट और नाइट सूट जैसे परिधान पहन कर मंदिर में ना आएं। साथ ही पुरुषों को भी शालीन कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है। मंदिर प्रबंधन की इस अपील का श्रद्धालुओं ने भी स्वागत किया है। आपको बता दें की महानिर्वाणि अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने धर्म स्थलों की गरिमा और पवित्रता बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की थी जिसके बाद अब मंदिर में लिखित सूचना भी लगा दी गई है।