डोईवाला के लड़कों ने चैंपियनशिप में दिखाई चमक।
गोल्ड मेडल के साथ जीते कई पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र।
उत्तराखंड डोईवाला : ओलंपिक खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में भी युवक युवतियों में खेलों के साथ ही साहसिक खेलों के प्रति जोश और जुनून देखा जा रहा हैं। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में डोईवाला पावर हाउस जिम के लड़कों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए तमाम गोल्ड मेडल के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र हासिल किया।युवक युवतियों में पावर लिफ्टिंग के प्रति काफी जोश देखने को मिल रहा हैं।डोईवाला में खेल प्रतिभाओं की भरमार है लेकिन उचित मंच ना मिलने के कारण ये प्रतिभाएं सामने नहीं आ पा रही हैं।पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर जिम में लोटे सभी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। जिम के संचालक मोहसिन ने कहा की अगर सरकार जिम के मेहनती लडको पर ध्यान दे तो ये देश और राज्य का नाम रोशन कर मेडल ला सकते हैं।