नाबालिग बच्ची की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली, विरोध करने पर परिवार पर हमला
पुलभट्टा में मारपीट, गंभीर रूप से घायल बच्ची जिला अस्पताल रेफर।
, मुकेश कुमार
किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत थाना पुलभट्टा क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। वीडियो का विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर दी, जिसमें एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को पहले किच्छा सरकारी अस्पताल और बाद में हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया है। जहां डाक्टरों ने उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया। लेकिन वह भी ईलाज नही मिल सका जिसके बाद उसे रूद्रपुर के गौतम अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। इधर पीड़िता की माँ ने सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी,जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर सहित कई पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के पास पुलभट्टा निवासी प्रभा देवी पत्नी रघुवीर सक्सेना ने मुख्यमंत्री को भेज पत्र में बताया कि 28 दिसंबर को उसकी बस्ती में खेल दिखाने वाला आया था, जिसे देखने वह अपनी दोनों बेटियां पायल और पलक के साथ गई थी। इसी दौरान पास के भट्टे पर रहने वाले शोहिल ने उसकी छोटी बेटी पलक की वीडियो बना ली और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
पीड़िता के अनुसार जब उसकी बेटी ने शोहिल से वीडियो बनाने को लेकर सवाल किया तो उसने इंकार कर दिया, लेकिन मोबाइल देखने पर वीडियो फेसबुक पर डली मिली। बाद में वीडियो हटवा दी गई। आरोप है कि इसके बाद शोहिल ने अपनी मां को बुलाने की धमकी दी। कुछ देर बाद शोहिल की मां भानू, कासिफा, आलिया व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को समझाने के बजाय पीड़िता व उसके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। आरोप है कि भानू ने पायल का गला पकड़ लिया, जबकि अन्य लोगों ने मिलकर परिवार के साथ हमला किया। मारपीट के दौरान उसकी छोटी बेटी पलक को लातों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके पेट में गंभीर चोटें आईं और वह चलने में असमर्थ हो गई। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने थाना पुलभट्टा में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नही होने पर पीड़िता की मां ने सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी,जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर सहित कई पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।