पहले जूता फैक्ट्री में नोकरी की अब बने राजपत्रित अधिकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 30 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड सचिवालय में अपर निजी सचिव के पद पर चयनित तालमपुर निवासी अंकित कुमार और रविन्द्र कुमार(दोनों सगे भाई) का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार से लंबी कोर्ट कचहरी और मुकदमे के बाद दिसंबर 2024 में उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून में अपर निजी सचिव के पद पर नियुक्ति हेतू सफल घोषित हुए। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव के पद पर घोषित इस चयन परिणाम में सिर्फ ये दोनों सगे भाई ही चयनित हुए है।
रविन्द्र सिंह एवं अंकित सिंह निवासी तालमपुर अपने माता पिता और परिजनों के साथ अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (रामसिंह सेंटर) ठाकुरद्वारा में पहुंचकर अपनी सफलता का धन्यवाद प्रेषित किया।
अपर निजी सचिव पर चयनित अभ्यर्थी अंकित कुमार ने बताया कि सन 2012 में महुआखेड़ा गंज स्थित जूता फैक्ट्री में दिहाड़ी पर कार्य करते थे। तब उन्हें रामसिंह सेंटर की जानकारी हुई। उसके बाद दोनों भाई सेंटर में पढ़ने आए। उनकी इस सफलता के पीछे इनके माता पिता के संघर्ष एवं इनकी मेहनत, एवं अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का सही मार्गदर्शन है। वहीं बड़े भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में मार्गदर्शन से कोई भी कामयाबी प्राप्त की जा सकती है एवं अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से यह दोनों सरलता से प्राप्त हो जाती है। रविन्द्र कुमार वर्तमान में काशीपुर कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत है और अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से यह उनकी दूसरी सफलता है।
इस अवसर पर अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि हमारा लक्ष्य निर्धन एवं वंचित परिवार के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लाना है। इसके लिए हम लक्ष्य उन्मुख प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और युवा अभ्यर्थियों का अंतिम सफलता प्राप्त होने तक साथ देते है।