दोस्त दोस्त ना रहा दोस्ती हुई कलंकित दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड लक्सर : वैसे तो दुनिया के अंदर दोस्ती को लेकर बड़ी-बड़ी मिसाले दी जाती हैं, दोस्ती के बारे में आपने और हमने किताबों में भी खूब पड़ा है खून के रिश्ते से बढ़कर दोस्ती का रिश्ता माना जाता वह जाता है
एक बार को खून का रिश्ता आप को दगा दे देगा लेकिन दोस्ती का रिश्ता बुरे वक्त में भी आपका साथ देगा लेकिन इस कलयुग जमाने में रिश्तो से भरोसा उठने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं ताजा मामला उत्तराखंड के लक्षण क्षेत्र का है जहां चार दोस्तों की चौकड़ी में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है लक्ष्य के भीषनपुर कुंडी गांव के पास गंगा नदी पर पार्टी करने गए दोस्तों में किसी बात को लेकर एक दोस्त से विवाद हो गया और मामूली विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तीन दोस्त मिलकर अपने एक दोस्त के खून के प्यासे हो गए, और गुस्साए दोस्तों अपने ही दोस्त को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं तीनों दोस्तों ने मिलकर मृतक के शव को नदी में फेंक दिया, तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, SDRF की टीमें मृतक अभिषेक की तलाश में गंगा नदी को खंगाल रही है , बताया जा रहा है कि टीम को अभी तक मृतक अभिषेक का शव बरामद नहीं हुआ बरहाल टीमें अभिषेक के शव को ढूंढने में लगी हुई हैं और गंगा नदी को अच्छे से खंगाल रही है तो दूसरी और मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों को धर दबोच लिया और पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई के साथ तीनों कलंकी दोस्तो पूछताछ कर रही है, ऐसी क्या वजह हुई के तीनों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया,