यमकेश्वर की ग्राम सभा मराल के तलाई तल्ली प्रखंड में बादल फटने से भारी तबाही

Advertisements

 

भगवान सिंह

उत्तराखण्ड यमकेश्वर :- पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा की ग्राम सभा मराल के तलाई तल्ली प्रखंड में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है,ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच खकतागदन नाले में बादल फटा और ग्रामीण कृषकों के खेत बहते हुए रौद्र रूप लेकर आगे बढ़ गया। नदी किनारे रह रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान कहीं इधर-उधर जाकर बचाई।स्थानीय ग्रामीण रजनीश से अभी तक मिली सूचना के अनुसार किसी भी तरह के जान के नुकसान की खबर नहीं मिली है। एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है सुबह होने पर जो वीडियो ग्रामीणों के माध्यम से भेजे गए उसको देखकर लग रहा है कि भीषण तबाही कुछ हुई है ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment