मुआवजे से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा न मिला तो होगा आंदोलन, अभाकिमस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद काशीपुर हाईवे बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कारियो द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि गांव रामू वाला गणेश के निवासी गण किसान जिनकी भूमि मौजा साहबगंज तथा फरीदनगर में है ऐसे लगभग 20 किसान अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे से वंचित रह गए हैं। गेहूं सरसों की फसल जनवरी-फरवरी माह में बर्बाद कर दी गई और अब किसान मुआवजा ने मिलने के कारण धान की फसल से भी वंचित है।
उन्होंने कहा कि न फसल है ना पैसा है यह कैसा अन्नदाताओं के साथ अन्याय है। इस दौरान मांग की गई कि मुआवजे से वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए । किसान राजपाल सिंह तथा राधा देवी की भूमि हाईवे अधिग्रहण में अधिग्रहित कर ली गई लेकिन मुआवजा सूची में नाम नहीं है उनका गाटा रकवा तत्काल पूरा करवाया जाए। किसानो का आरोप है कि भूमि अधिक अधिग्रहित की गई है लेकिन मुआवजा कम भूमि का प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर कहा गया है कि किसानो की भूमि पूरी करवाई जाए। अभाकिमस ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे।
इस मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर वार्ता करके तत्काल किसानो की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान अभाकिमस के जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड वीर सिंह जिला सचिव कामरेड कैलाश सिंह, भीम सिंह, बलराम सिंह, अर्जुन सिंह, कर्मवीर सिंह, राजेश कुमार प्रीतम सिंह पाल, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, आदि मौजूद रहे।