जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, दो साल की मासूम को सांप ने काटा बच्ची जिन्दा, सांप की मौत

Advertisements

अमूमन आप और हम अक्सर यही सुनते हैं कि सांप के डसने से किसी व्यक्ति की मौत हो गई या फिर सांप के डसने से व्यक्ति बच गया लेकिन एक शायर की शायरी आपने जरूर सुनी होगी फानूस बनके जिसकी हिफाजत हवा करे, वह शम्मा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे’ यह चंद्र लाइने किसी शायर की इस वक्त सही साबित हुई जब 2 साल की मासूम को एक सांप ने डस लिए और डसने से सांप सांप की ही मौत हो है जी हां आप से सही सुना कुछ कुछ ऐसा चमत्कार तुर्की के बिंगोल से सामने आया, गुजरी 10 अगस्त के दिन जब बच्चे अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तब अचानक बच्ची जोर जोर से रोने लगी बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस और परिवार वाले बच्ची के पास दौड़ कर गए,

 

Advertisements

और वह देखा की मासूम नौनिहाल बच्ची मुंह में लगभग 50 सेंटीमीटर का सांप अटका हुआ है और बच्ची के होठों पर सांप के डसने के निशान है। यह सब देखकर वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए जैसे तैसे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अस्पताल स्टाफ की निगरानी में 24 घंटे तक बच्ची पर नजरें बनाए रखी, बरहाल बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही है तो वही दूसरी ओर सांप की मौके पर ही मौत हो गई थी। बच्ची के परिजनों को दी गई जानकारी के अनुसार, बच्ची ने सांप को खिलौना समझ कर हाथों में उठा लिया जिसके बाद सांप ने बच्ची को डस लिया और गुस्से में बच्ची ने अपने दांतो से सांप के दो टुकड़े कर दिए जिससे सांप की मौके पर मौत हो गई,

Advertisements

Leave a Comment