Advertisements
Kashipur प्यार के नाम पर लूट रही थी मां बेटी पैसा, धोखे की भनक लगते ही मां बेटी को उतार दिया सरफिरा आशिक ने मौत के घाट

काशीपुर : अगर आपकी नजरों में प्यार में सब कुछ जायज है तो आज हम आपको जो खबर दिखाने जा रहे हैं उसको देखने के बाद शायद आपका नजरिया ही चेंज हो जाए, क्योंकि आजकल की मोहब्बत शहर की गलियों में बदनाम होती हुई दिखाई दे रही है मोहब्बत के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही है, क्योंकि काशीपुर से मोहब्बत की एक खूनी दास्तां सामने आई है, जहां सरफिरे आशिक और धोखेबाज महबूबा और उस की मां की वजह से आज दो परिवार बर्बाद हो गए, प्यार में धोखा खाकर सिरफिरे आशिक मां बेटी को मौत के घाट उतार कर काशीपुर में मौत का ऐसा खेल खेला जिसको सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी, क्या है मोहब्बत का खूनी खेल ,

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र से डबल मर्डर से दिल दहलाने वाला हत्याकांड मामला सामने आया है जिसमें सलमान नाम के सिरफिरे आशिक ने अपनी महबूबा और महबूबा की मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया,सलमान का काफी लंबे समय से सिवा नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनो जल्दी दोनो अपने सपनो को पूरा कर अपने अपनी नई दुनिया बनने की तैयारी में थे, शादी से पहले परिवार की सभी जरूरतें पूरी करने के लिए सलमान सऊदी अरब जाकर नौकरी करने लगा, सऊदी से रहकर ही सलमान अपने परिवार के साथ अपनी प्रेमी के परिवार का भी ख्याल रखने लगा और सऊदी अरब से वापस आकर

अपनी महबूबा आगे साथ बनाए अपने सपनों के आशियाने को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन सपनों का आशियाना अब बिखरन शुरू हो गया था , क्योंकि महबूबा और उसकी मां उसको अपने झांसे में लेकर लगातार उस से पैसे वसूल रही थी, कई लाख रुपया प्यार के नाम मां बेटी उससे लुटती रही, इतना ही नहीं धोखेबाज महबूबा शिवा का अफेयर कही और भी है जिसकी भनक धीरे धीरे सरफिरे आशिक को लगती रही दोनों मां बेटियां प्रेमी सलमान को झांसे में रख कर उसके पैसों से तो अपने बारे न्यारे किए साथ ही उसकी फीलिंग के साथ भी जमकर खिलवाड़ किया,लड़की की मां लड़की का रिश्ता कहीं और ढूंढ रही थी, जहां मां की मर्जी थी उसी लड़के के साथ धोखेबाज महबूबा शादी करने को तैयार थी, प्यार में धोखा खाए सरफिरे आशिक ने मां बेटियों को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र रचना शुरूू और दिया
और मौका देख सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी महबूबा को धारदार हथियार से हत्या कर दी और वहां से भाग कर तुरंत महबूबा के घर पहुंच गया और दरवाजा खटखटाया जेसी ही लड़की की मां ने दरवाजा खोला ,तो सरफिरा आशिक घर के अंदर घुस गया और मां की भी उसी हथियार से मां को भी मौत के घाट उतार दिया अपने नापाक मंसूबों को कायम किया, घटनास्थल से फरार होकर अपने आप को काशीपुर पुलिस के हवाले कर दिया, डबल मर्डर की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, सरफिरे आशिक को पुलिस न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया, प्यार में धोखा देने वाली माशूका के खिलाफ कानूनी दरवाजे कम है लेकिन धोखेबाज आशिक के लिए कानूनी शिकंजे ज्यादा है, इसलिए इस बेवफा मोहब्बत मे आत्महत्या करने के मामले सामने आते हैं, इस खौफनाक झूठी मोहब्बत का मंजर तो आप सबने देख लिया है, कानून हाथों में लेने वाला, झूठी मोहब्बत करने वाली दोनों के ही परिवार आज बर्बाद हो गए, बरहाल किसी की फीलिंग को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करना और किसी से प्यार में धोखा खाकर कानून को हाथ में लेने दोनो ही अपराध है
मंजू नाथ टीसी…..एसएसपी उधम सिंह नगर
Advertisements