महेंद्रा पिकअप ने मारी टक्कर एक महिला सहित तीन घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अनियंत्रित हुई महेंद्रा पिकअप ने राशन लेकर आ रहे ग्रामीण को टक्कर मारने के बाद मां बेटा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा से उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवदवाला निवासी मुन्ना उर्फ करतार (60) शनिवार को राशन की दुकान से राशन लेकर अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार महेंद्रा पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित हुई महेंद्रा पिकअप ने एक बाइक पर सवार मोहम्मद आसिफ (25) पुत्र मोहम्मद उमर तथा उसकी मां फातिमा (47) निवासी पीरू मदारा को टक्कर मार कर उन्हें भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची 108 की मदद से तीनों घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।बताया गया है कि बाइक पर सवार आसिफ अपनी माँ फातिमा को दवाई दिलाकर वापस अपने घर जा रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने महेंद्रा पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया है।