गंगानगर कृषि फार्म पर मॉनसून गन्ना बुवाई का हुआ शुभारंभ
फैयाज़ साग़री
–अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने किया भूमि पूजन, “मां” के नाम लगाया पौधा
शाहजहांपुर : शहर के गंगानगर कृषि फार्म पर शनिवार को मॉनसून गन्ना बुवाई का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार सिंह और जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र मिश्र ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कृषि फार्म में एक पौधा मां के नाम से रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके पश्चात उन्होंने गन्ना पौधशाला, शरदकालीन गन्ना, सहफसली खेती और प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।इस अवसर पर प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा द्वारा गन्ना उत्पादन में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की गई।अधिकारियों ने उन्हें अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में रौजा चीनी मिल के जीएम कैन अवधेश चन्द्र गुप्ता, स्टाफ अनिल यादव, गन्ना कृषक अरविंद मिश्रा, गौरव मिश्रा समेत कई किसान उपस्थित रहे।