नवभारत ट्रस्ट फाउंडेशन ने शुरू किया गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर।

Advertisements

उधम सिंह नगर के किच्छा में गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ने सराहनीय पहल की है। किच्छा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सिरौली में नवभारत फाउंडेशन संस्था ने गरीब एवं निर्धन बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा प्रारंभ किए गए कोचिंग सेंटर में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची दूरदर्शन बरेली की एंकर राफिया शबनम ने विधिवत फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। राफिया शबनम ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें काफी किताबें वितरित की और अच्छी तालीम हासिल कर अपना तथा देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।।किच्छा के सिरौली में कोचिंग सेंटर के उद्घाटन मौके पर बच्चों द्वारा तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष अरशल मलिक ने बताया कि गरीब एवं निर्धन बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से उनके द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू किया गया है, जहां कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बच्चों को शिक्षित करने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष मलिक ने बताया कि अब तक करीब 120 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। कोचिंग सेंटर के उद्घाटन मौके पर तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Advertisements

Leave a Comment