जश्ने ईद मिलादुल नबी के पर्व को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न

Advertisements

जश्ने ईद मिलादुल नबी के पर्व को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न

कैफ खान

रामनगर : आगमी 16 सिंतम्बर (सोमवार) को मनाये जाने वाले जश्ने ईद मिलादुल नबी को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी।

Advertisements

 

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी की अध्यक्षता व एसएसआई प्रथम मो.यूनुस के संचालन में सम्पन्न बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-2 विचार व्यक्त किए तथा पूर्व की भाँति इस साल भी आपसी सौहार्द से जश्ने ईदुल मिलादुल नबी के त्योहार पर जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने की बात कही कही।

 

 

 

बैठक में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रथम मो.यूनुस, नगर पालिका के प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक लल्ला मियां, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, जुलूसे मोहम्मदी कमेटी के सदर मो.शमी उर्फ छममो, सेकेट्री मो.जुल्फकार, नयाब सेकेट्री इरफान सैफ़ी, जामा मस्जिद प्रशासक शकील खान, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, महामंत्री अनुज शर्मा, निवर्तमान सभासद राकेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान मो.ताहिर, प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अंसारी, डॉ.ज़फर सैफ़ी, मोहसिन खान, आफताब आलम, मो.जुनेद उस्ताद, जाहिद हुसैन, मो.यूसुफ, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment