अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश भर में सतर्क हुई पुलिस
होटलों और रिजार्ट में कर्मचारियों का सत्यापन शुरू
अज़हर मलिक काशीपुर
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर की होटलों और रिजार्ट में छापेमारी कर सत्यापन अभियान चलाया, पुलिस ने इस दौरान कई खामियां भी पायी जिसमें कई होटलों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया।
काशीपुर पुलिस ने ऋषिकेश की अंकिता हत्याकांड की घटना के बाद क्षेत्र के कई होटलों और रिजार्ट में छापेमारी कर सत्यापन अभियान चलाया, काशीपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मुहिम को शुरू करते हुए फिलहाल करीब चार होटलों और रिजोर्ट में ये अभियान चलाया और चालान की कार्यवाही भी की, कोतवाली प्रभारी काशीपुर ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीमें इस काम पर लगी है, जहां भी कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया है और गलत तरीके की कार्यवाही होटलों में चल रही है उनपर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके, वहीं पुलिस ने सराय एक्ट के अन्तर्गत सभी नियमों का पालन करने की होटलों को नसीहत देते हुए कहा कि कर्मचारियों का पुरा ब्योरा होटल में होना चाहिए साथ ही गलत तरीके की गतिविधियां होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दी जाए जिससे पुलिस हर सम्भव मदद कर सकेगी।