उत्तराखण्ड रुड़की :- रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 30 अगस्त को हुई सतबीर की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी नवनीत कौर, पत्नी के प्रेमी गुरुसेवक देओल और मृतक के एक दोस्त सोनू कुमार को गिरफ्तार किया एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस मामले का किया खुलासा एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को बीते 30 अगस्त को सालियर मंगलौर रोड पर व्यक्ति का शव मिला था. उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेती गई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मृतक की शिनाख्त सतबीर (पुत्र कुलबीर निवासी एकड़ थाना पथरी) के रूप में हुई थी मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं पुलिस ने जांच की तो सामने आया है कि 30 अगस्त को सतबीर अपनी बोलेरो से पंजाब के लिए निकला था. हरिद्वार के ज्वालापुर में उसने अपनी गाड़ी भी ठीक करवाई थी. इस दौरान पुलिस ने जब बहादराबाद टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए तो सतबीर की गाड़ी में उसके रिश्तेदार गुरुसेवक देओल, और सोनू कुमार बैठे हुए थे पुलिस ने दोनों आरोपियों को एथल से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गुरुसेवक का मृतक सतबीर की पत्नी नवनीत कौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था उन्होंने मिलकर उसे मारने की योजना बनाई पहले वो गोली मारकर सतबीर को मौत के घाट उतारना चाहते थे, लेकिन बाद में चाकू से गला रेतकर उसे मारा गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है
प्रमेंद्र सिंह डोबाल एसपी देहात