पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ नकली गुटके बनाते फैक्टरी पकड़ी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisements

पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ नकली गुटके बनाते फैक्टरी पकड़ी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एफ यू खान

उत्तराखंड: नगर क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों को मध्य नजर रखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस को निर्देश दिए कि वह चेकिंग अभियान चलाए और नगर क्षेत्र के आसपास व नगर क्षेत्र में कबाड़ का काम कर रहे कबाड़ी ओ पर भी पैनी नजर रखी जाए। इसी को लेकर आज पुलिस कबाड़ीओ की चेकिंग पर निकली इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने नकली गुटखा व प्रतिबंधित पॉलीथीन बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही कर मौके से भारी मात्रा मैं कई ब्रांडेड कंपनियों के गुटखे, प्रतिबंधित पॉलीथीन व रोमैटेरियल को बरामद कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री का सील करने की कार्रवाई कर पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है। यहां बता दें कि कुंडा थाना अंतर्गत सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसई इस्लाम नगर आज सूर्या चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ एमएच प्लास्टिक इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री की जांच पड़ताल करने पहुंचे तो वहां पर पुलिस टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथीन बनते देखा। इस दौरान फैक्ट्री परिसर में ही कुछ मशीनों पर गगन, दिलबाग, दिलबहार आदि ब्रांडेड कंपनियों के गुटखे बनाये जा रहे थे। पुलिस ने यह सब देख इसकी जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल समेत एसआई भूमिका पाण्डे, नायाब तहसीलदार राकेश चन्द्र आर्य, कानून-गो फूल सिंह, लेखपाल कुलवीर राजीव व खाद्य स्वास्थ्य निरीक्षक पवन कुमार को दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गये। टीम ने मौके से नकली गुटखे, गुटखा रेपर के रोल, भारी मात्रा में तैयार गुटखे के पाउच, रोमैटेरियल समेत कुंटलों प्रतिबंधित पॉलीथीन, गुटखा बनाने की मशीने आदि सामान जब्त कर लिया तथा राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री का सील करने की कार्रवाई की है। आज नवनियुक्त सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस तरीके का अभियान आगे भी जारी रहेगा पुलिस ने कबाड़ियों के यहां छापामारी अभियान चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक के साथ दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है सबको कॉपीराइट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Advertisements

 

वंदना वर्मा सीओ काशीपुर

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *