नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर पुलिस ने कसी कमर, जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Advertisements

नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर पुलिस ने कसी कमर, जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

अज़हर मलिक 

नशा मुक्त उत्तराखंड जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौड़ी के प्रेक्षाग्रह में पुलिस टीम ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकरी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए एसएसपी पौड़ी यसवंत सिंह चौहान ने कहा कि यह बच्चों की जिम्मेदारी है कि उनके आसपास रहकर नशे का सेवन करने वाले लोगों को वे जागरूक करें।

Advertisements

वहीं एसएसपी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश को साल 2025 तक नशा मुक्त और ड्रग्स मुक्त बनाना है ऐसे में पौड़ी में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ड्रग्स से ग्रसित लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए नशे के दुष्प्रभाव और नशे को छोड़ने के बारे में भी जानकारी दी ताकि समाज को नशे से दूर किया जा सकें। नशे की गिरफ्त से बाहर आए एक पीड़ित ने बताया कि जब वे बचपन में शौक के तौर पर नशा किया करते थे मगर शौक कब आदत बन गया उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि वे उपस्थित सभी बच्चों से आह्वान करते है कि वे किसी भी नशे का प्रयोग शौक य अन्य तौर पर न करें वरना कब नशा उनकी जरूरत बन जाएगा उन्हें पता ही नहीं चलेगा वहीँ छात्रों ने भी एसएसपी से नशे की प्रवर्ती को रोकथाम को लेकर द्वारा क्या कुछ ठोस कदम उठाए जा रहे है इसको लेकर कई सवाल किए गए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *