अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी,राजस्व न्यायालयो में नही हुआ काम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले लेखपालों के निलंबन और उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण सहित कई मांगों को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रखा।
कोतवाली क्षेत्र के लेखपाल मुनेश कुमार ने अधिवक्ताओं योगेंद्र यादव और कुलदीप सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। बाद में अधिवक्ताओं ने भी तीन लेखपाल मुनेश कुमार और विनय अरोरा आदि के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के स्थानांतरण और तीन लेखपालों मुनेश कुमार, विनय अरोरा और त्रिलोकी नाथ के निलंबन तथा लेखपालों के प्राइवेट मुंशी हटाने और लेखपालों की संपत्ति की जांच कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कुमार एडवोकेट ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में शमीम कुरैशी , कुलदीप सिंह ,योगेंद्र यादव, हीरालाल ,राजीव बिश्नोई, आबिद अली, नसीब खान, रीमा खान,सफदर अली खान, मुनव्वर अली, मोहम्मद अकरम, विवेक शर्मा, जसवंत सिंह, सतीश कुमार,जयपाल सिंह,उमेश गुप्ता शमशाद मलिक आदि मौजूद रहे।