Ramnagar news : बसन्त महोत्सव 2023 का अगाज

Advertisements

Ramnagar news : बसन्त महोत्सव 2023 का अगाज 

 मौहम्मद कैफ खान

 

Advertisements

रामनगर में मंगलवार को मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके बसन्त महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ऐपण प्रतियोगिता में 29 महिलाओ ने प्रतिभाग किया। महिलाओ द्वारा धुलर्घ, नामकरण, जनेऊ , सरस्वती, लक्ष्मी, आसन चौकी बनाई गई है।

 

 

वही विद्यालय व महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल टांडा, जीआईसी इंटर कालेज मालधन चौड़, जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया, जीआईसी इंटर कालेज रामनगर, दून एस्कोलर्स पब्लिक स्कूल गेबुआ, सेट जोन्स पब्लिक स्कूल शंकरपुर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर, जीजीआईसी इंटर कालेज रामनगर, शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल हाथीडगर, सरस्वती विद्या मंदिर छोई, पुष्पक ज्योति पब्लिक स्कूल दुर्गापुरी के स्कूली बच्चों ने कुमांऊनी, गढ़वाली, जौनसारी, नंदा राजरात लोक नृत्य की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा रंग मंच पर दिखाई गयी हैै।

 

 

 

प्रतियोगिता के निर्णायक मणी भारती, ब्रजमोहन जोशी रहे इस दौरान कार्यक्रम में गिरीश मठपाल, दीप जोशी, भूपेंद्र खाती, चन्दन कोटवाल, नवीन करगेती, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, गणेश पन्त, मनोज पपनै, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र कालाकोटी, किशन डसीला, गोपाल रिखाडी, तरुण जोशी, भुवन भास्कर जोशी, विनीत रिखाडी ने रंगमंच पर अपना कार्यक्रम के दौरान सहयोग दिया है

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *