बेतरतीब पार्किंग और अधर में लटका फ्लाईओवर बना जी का जंजाल, नियम ताक पर रख बढ़ा रहे मुसीबत
अज़हर मलिक
Kashipur news : काशीपुर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिस फ्लाईओवर का निर्माण राहत के तौर पर देखा जा रहा था, वही अब स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। रही-सही कसर लापरवाह वाहन स्वामी पूरी कर रहे हैं, जो बीच सड़क पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। विशेष रूप से रामनगर रोड, चीमा चौराहा और छतरी चौराहे के पास वाहन स्वामियों की मनमर्जी इस कदर बढ़ गई है कि राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
नियम-कानूनों को ताक पर रखकर सड़क को अपनी जागीर समझने वाले इन लोगों को न तो जनता के समय की परवाह है और न ही एम्बुलेंस या अन्य जरूरी सेवाओं में होने वाली देरी की। सड़क के बीचों-बीच गाड़ियां पार्क करने से लग रहे लंबे जाम की वजह से काशीपुर की सड़कों पर परेशानियों का अंबार लग गया है। प्रशासन की सख्ती के अभाव में इन लापरवाह लोगों के हौसले बुलंद हैं, जिसका खामियाजा रोजमर्रा के काम पर निकलने वाले आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।