लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का घेराव जमकर की नारेबाजी

Advertisements

हरिद्वार : लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के खिलाफ हरिद्वार के लघु व्यापारियों ने रविवार को नगर निगम में आयोजित हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के बाद मोर्चा खोल दिया इन व्यापारियों ने चोपड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए न केवल उनका घेराव किया बल्कि बाहरी लोगों को पैसे लेकर खोखे आवंटित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया।हालांकि संजय चोपड़ा का कहना है कि कुछ लोग बेवजह उनका विरोध करवा रहे हैं जबकि वह खोखा पटरी वालों के हितों में लंबे समय से काम करते आ रहे हैं।बात दें कि नगर निगम रविवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के एजेंडे में चार प्रस्तावों पर टीवीसी ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी। लेकिन बैठक खत्म होते ही हरिद्वार के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। लघु व्यापारियों के गूट ने प्रांतीय अध्यक्ष पर बाहर के लोगों को बसाने के लिए पहले से बसे हुए व्यापारियों को उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया। इससे पहले सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद अन्य विभागों के अधिकारियों एवं लघु व्यापारियों ने बैठक के चारों एजेंडों पर सहमति जतायी। जिसमें से प्रमुख कोतवाली ज्वालापुर से पुल जटवाड़ा तक के स्थल पर वेंडिंग जोन विकसित करने हेतु वेंडर की सूची के चयनित करने पर सहमति बन गयी। लेकिन टीवीसी की बैठक खत्म होते ही बाहर खड़े लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को घेर लिया। गुस्साए लघु व्यापारियों और संजय चोपड़ा के बीच जमकर बहस भी हुई। लघु व्यापारियों का आरोप था कि संजय चोपड़ा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में बाहरी लोगों को मोटा पैसा लेकर बसा रहा है।

जिससे खफा लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद संजय चोपड़ा अपने कुछ साथियों के साथ मौके से निकल गए। क्या कहते हैं लघु व्यापारी: लघु व्यापारी अमित कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संजय चोपड़ा जो वेंडिंग जोन लेकर आ रहे हैं उसकी उन्हें जरूरत नहीं है वह केवल अपने कुछ चहेतों को वहां पर दुकान देना चाहते हैं हम स्थानीय होने के बावजूद हमें वहां से अब उजाड़ा जा रहा है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रोड़ी बेलवाला के जो व्यापारी हैं उन्हें वहीं पर खोखे मिलने चाहिए संजय चोपड़ा जिन वेंडरों को ला रहा है उनसे पांच से छह लाख रुपए तक वसूल चुका है उन्होंने साफ कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह लगातार जारी रहेगा। वहीं संजय चोपड़ा ने आरोपों को सीरे से नकारते हुए कहा है कि सर्वे के आधार पर लघु व्यापारियों का चयन किया गया है। विरोध करने वाले बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह बवाल सिर्फ कुछ लोगों के इशारे पर कराया जा रहा है।

 

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *