यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 21 सितम्बर को घर मे घुसकर की गई मारपीट का मामला दर्ज न होने को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्हू वाला के ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि कुछ दबंग लोगो ने बीती 21 सितंबर को रात्रि 9 बजे ग्राम ननहुवाला निवासी पीड़ित रोशन सिंह पुत्र पूरन सिंह के घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए तथा रोशन सिंह व उनकी पत्नी व पिता पूरन सिंह के साथ गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।आरोप है कि मारपीट के दौरान पीड़ित के मेहनत मजदूरी के5 हज़ार रुपये तथा पत्नी के एक कान का सोने का कुंडल छीन ले गए और जाते समय धमकी दे गए कि अगर कार्रवाई करवाने थाने गया तो उसे जान से मार देंगे।पीड़ित कोतवाली पहुंचा तथा रात को 12 बजे अपनी शिकायत की तहरीर कोतवाली में दी लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई।
https://www.thegreatnews.in/uncategorized/world-pharmacist-day-celebrated-in-tejas-hospital/
प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि दबंग लोग जबरदस्ती फैसले का दबाव तथा झूठे मुकदमे में फसाने का दबाव बना रहे हैं। और पुलिस इतनी बड़ी घटना को भी बहुत हल्के में ले रही हैऔर शायद किसी बड़ी अप्रिय- घटना का इंतजार कर रही है। किसान नेता प्रीतम सिंह ने बताया है कि एस आई दीपक चंद से उक्त मामले के बारे में 11 बजे वार्ता की गई थी लेकिन उसके बाद एस आई ने फोन रिसीव करने की परेशानी नहीं उठाई, उनका कहना था कि स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है कि पीड़ित पक्ष की 4 दिन से आज तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई । इस मामले शिकायत लेकर सी ओ कार्यालय पँहुचे लोगो का कहना था कि सी ओ भी उनकी बात सुने बिना ही उठकर चले गए तब उन्होंने अपना मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।जिसपर उपजिलाधिकारी ने शिकायत क्षेत्राधिकारी को भेजने तथा निष्पक्ष कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान टीकम सिंह, गोपी सिंह, रोशन सिंह, पूरन सिंह, नरेंद्र सिंह, रघुवेनदर सिंह, निर्मला देवी, अंजू देवी, रवि कुमार, विकास कुमार, विशाल,आदि मौजूद रहे।