मुर्दे होते हैं जिंदे खत्म होते हैं मुकदमें, पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था कोर्ट के चक्कर अब मिली राहत
उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति अदालत के चक्कर काट रहा है ,और अपना आप को निर्दोष साबित करने में लगा है , तो दूसरी और अचानक मुर्दे के जिंदे होने की सूचना भी मिल जाती है, पत्नी अपनी प्रेमिका के साथ अपनी जिंदगी से गुजार रही है, पति की जिंदगी नर्क बना कर अपने जिंदगी ऐश आराम से गुजर रही है, पत्नी के जिंदा होने की सूचना पर पति को जिंदगी जीने की उम्मीद जग गई, कोर्ट के बार-बार चक्कर काट कर परेशान पति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है मामले का खुलासा तब हुआ जब, पुलिस को सूचना मिली कानून की नजरों में मरी हुई महिला को पुलिस थाने ले आए, पूछताछ करने के बाद मामले का सही प्रकार से खुलासा हुआ पति ने कहा कि वह अपने दूसरे पति के साथ खुश है और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है , वही इस प्रकरण से पुलिस के कार्यशैली पर जमकर सवालिया निशान उठ रहे है कि जब तक किसी की हत्या होने की पुष्टि नहीं हो पाई उससे पहले ही पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कैसे कर लिया बरहाल मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हत्या का मामला पर अंतिम रिपोर्ट लगाने की तैयारी में पुलिस लग गई है,
पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह अपने दूसरे पति के साथ खुश है और उसी के साथ रहना चाहती है। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया तथा उसकी हत्या के मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने की तैयारी शुरु कर दी है, ग्राम, बागपत निवासी बिजेंद्र (पति) ने बताया कि 18 मई 2021 को वह अपने निजी काम से सब्जी मंडी थक गया था और जब वापस घर लौट कर देखा तो पूजा घर में मौजूद नहीं थी जिसको आसपास ढूंढा पर पूजा का कुछ भी पता नहीं लग पाया जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराने नजदीकी थाने पहुंच गया, पुलिस के प्रयासों के बाद भी पत्नी का कुछ भी पता नहीं लग पाया, तो दूसरी ओर पूजा के परिवार वालों ने 27 मई 2021 में
थाना बालैनी में बिजेंद्र के खिलाफ पूजा की हत्या करने की मामला पंजीकृत करा दिया, पुलिस कस्टडी से बचने के लिए बृजेश ने हाईकोर्ट की शरण ली और वहां से स्टे ले आया, जिसके बाद बृजेश लगातार अपनी पत्नी को ढूंढता रहा पत्नी का कोई भी पता नहीं चल पाया, तो दूसरी और बिटिया सपोर्ट में अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए प्रयास करता रहा रहा, तो वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीओ खेकड़ा विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पूजा इंद्रपुरी क्षेत्र में रह रही है, जिस पर पुलिस टीम बनाकर पुलिस वहां पूजा को वहां से थाने ले आई, पूजा ने पुलिस को बताया कि बताया कि उसने ढिकौली निवासी अनुज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। जिसके साथ वह बहुत खुश है पर अपनी बची हुई जिंदगी उसी के साथ गुजारना चाहती है इस समय अनुज एक मुकदमे में डासना जेल में बंद है।