Advertisements
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 17 सितम्बर को नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के निकट ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई कृष्णा सिंह अपने हमराही कॉन्स्टेबल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच नगर के मोहल्ला मछली बाज़ार निवासी और एक्सट्रोवर्ट नामक न्यूज़ के युट्यूबर सफदर अली व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उस समय टी एस आई का वीडियो बना लिया था। जब वह किसी वाहन का नकद चालान कर उससे चालान के पैसे ले रहे थे।
आरोप है कि इस वीडियो को बनाकर युट्यूबर व उसके साथी ने टी एस आई के हमराही कॉन्स्टेबल के नम्बर पर सेंड किया था और उनसे दस हज़ार रुपये हर हफ्ते दिए जाने की मांग की थी। कुछ देर बाद ही इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया था और फिर बाद में इस वीडियो को पुनः डालकर पैसा देने की मांग की गई थी लेकिन इस बार उक्त वीडियो को टी एस आई ने अपने मोबाइल में ले लिया था।
और इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युट्यूबर व उसके एक साथी पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उक्त युट्यूबर उनके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं। टी एस आई का कहना था कि इन युट्यूबरो की वजह से वह अपना काम नही कर पा रहे हैं। इस मामले में टी एस आई ने ब्लैकमेलिंग के आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की थी। कोतवाली पुलिस तभी से इस प्रार्थना पत्र को लेकर कभी हां तो कभी ना वाली स्थिति में थी लेकिन कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं थी।
The Great news ने इस खबर को तरजीह देते हुए साफ तौर पर लिखा था कि अगर युट्यूबरो द्वारा टी एस आई को ब्लैकमेल करने की गरज से वीडियो बनाया गया है तो युट्यूबरो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और अगर टी एस आई सच में वाहनों से रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ रहे थे।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-accused-of-triple-talaq-may-run-away-abroad-overnight/
तो उनपर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए और उसी का परिणाम अब ये निकल कर सामने आया है कि रविवार को कोतवाली पुलिस ने युट्यूबर सफदर अली व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 186, व 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अब जाच शुरू कर दी है और युट्यूबर के अज्ञात साथी का पता लगाने में जुट गई है।
Advertisements