सड़क बनवाने की मांग पर नाराज होता है काशीपुर निगम प्रशासन,सड़क पर ,डलवा दी गंदगी
काशीपुर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधम सिंह नगर में ही नौकरशाही पर जनता की ना सुनने के आरोप लगे हैं,
काशीपुर में काफी लंबे समय से महेशपुर जीत कॉलोनी की मुख्य सड़क टूटी हुई है, जो अपनी बदहाली के आंसू जमकर वहा रही है , महेशपुर जीत कॉलोनी को मुरादाबाद रोड से जोड़ने वाली सड़क है, इस सड़क की स्थिति इतनी देनिये बनी हुई है कि इस सड़क पर अपने वाहनों पर चलना तो दूर की बात आप पैदल भी नहीं चल पाओगे, कॉलोनी में रह रहे स्थानीय लोग 2019 से जनपद उधम सिंह नगर के जिला मजिस्ट्रेट, काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त यहां तक चुनी हुई जनपतिनिधि मेयर उषा चौधरी से लिखित में इस सड़क को बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस और कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है, स्थानीय लोग 2019 से सड़क बनवाने की मांग करते आ रहे है, लेकिन कोई इन की सुनने को तैयार नहीं
मुख्यमंत्री के गृह जनपद की खूबसूरत तस्वीरें
स्थानीयओं का आरोप है कि सड़क की मांग को लेकर काशीपुर नगर आयुक्त से जब सड़क बनवाने की मांग की गई तो उन्होंने शहर की गंदगी यहां लाकर डाल दी जिससे अब आसपास रह रहे लोगों को बीमारियों का खतरा बन गया है सड़क पर इतनी गंदगी है कि वाहन आते जाते हुए फस जाते हैं, पूरे मोहल्ले में गंदी स्मैल रहती है, समय पर
खूबसूरत सड़क की तस्वीर
बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, लंबे समय से हमारे द्वारा सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा जिस से नाराज स्थानीय ने काशीपुर में मेयर उषा चौधरी के साथ काशीपुर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क न बनने को लेकर जल्दी उसी बाद सड़क किनारे प्रदशन करने की चुनौती दी
सड़क में फसते वाहन
प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग
स्थानीय का दर्द
सड़क से हो रही परेशानी को लेकर आप को सुनिए स्थानीय लोगों का क्या कहना है और कब से सड़क की मांग कर रहे हैं और जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस और कुछ भी ध्यान नहीं दे रहे
सुनिए फुरकान मोहम्मद एक्स इंडियन आर्मी मैन को