मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, 8 माह के अंदर दूसरी बार दुकान को चोरों ने बनाया निशाना,

Advertisements

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, 8 माह के अंदर दूसरी बार दुकान को चोरों ने बनाया निशाना,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन ले गए अज्ञात चोर, दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर कहा इससे पहले सर्दियों में भी चोरी हो चुकी है।

Advertisements

 

बीती रात नगर के जसपुर बस स्टैंड के निकट खान मेडिकल स्टोर के पास लकी मोबाइल केयर की छत से होकर अज्ञात चोर दुकान के अंदर आ घुसे और दुकान में रखे 15 से 20 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। दुकानदार का कहना है कि जब उसने सुबह दस बजे अपनी दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा है।चोरी गए मोबाइलो में कुछ फोन रिपेयर के लिए आये हुए थे और कुछ दुकानदार के अपने फोन थे।

 

 

 

बताया गया है कि अज्ञात चोर दुकान के ऊपर बनी ममटी के जाल को तोड़कर अंदर घुसे थे और दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे की चिप भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं। इसी दुकान से बीती सर्दियों में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। दुकानदार नदीम अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी वार्ड नं 24 ने कोतवाली पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment