टीवी सीरियल की संस्कारी बहुओं ने ओटीटी पर बोल्डनेस की हदें की पार, देखें कौन कौन है शामिल 

Advertisements

टीवी सीरियल की संस्कारी बहुओं ने ओटीटी पर बोल्डनेस की हदें की पार, देखें कौन कौन है शामिल

अज़हर मलिक 

टेलीविजन की कई अभिनेत्रियां टीवी शोज में अक्सर संस्कारी बहू-बेटियों का किरदार निभाती नजर आती हैं। टीवी शो में अपने इन किरदारों के जरिए ये एक्ट्रेस लोगों के मन अपनी एक ऐसी छवि छोड़ देती हैं, जिसके विपरित इन एक्ट्रेस को देखना तो दूर स्वीकार करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन बतौर कलाकार इन अभिनेत्रियों को कई तरह के करिदार निभाने पड़ते हैं।

Advertisements

 

टीवी की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों अपनी संस्कारी बहुओं वाली छवि को तोड़ते हुए ओटीटी पर जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में- हिना खान स्टार प्लस के मशूहर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिना खान ने इस शो में एक संस्कारी बेटी और बहू दोनों का किरदार निभाया। लेकिन ओटीटी पर आई उनकी फिल्म और सीरीज ‘हैक्ड’ और ‘डैमेज्ड 2’ में उन्होंने अपनी संस्कारी छवि को तोड़ दिया।

टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस संदीजा शेख ने कई शोज के जरिए टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली संजीदा का ओटीटी अवतार देख हर कोई हैरान रह गया था। टीवी की इस संस्कारी बहू ने ‘तैश’ और ‘गहराइयां’ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे।

त्रिधा चौधरी एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम में अपने बोल्ज अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी भी इस लिस्ट में शामिल है। टीवी शो ‘दहलीज’ में बेहद संस्कारी किरदार निभाने वाली त्रिधा ने अपनी वेब सीरीज में बॉबी देओल संग कई बोल्ड सीन्स दिए,

जिसे देख सभी के होश उड़ गए।निया शर्मा स्टार प्लस के मशहूर शो ‘एक हजारों में मेरी बहना’ में नजर आईं अभिनेत्री निया शर्मा ने लोगों के दिल में अपनी एक अलग छवि बनाई थी। इस शो के बाद ‘नागिन’ और फिर ‘जमाई राजा’ में अपने किरदार से उन्होंने सभी का दिल जीता था। लेकिन ओटीटी पर आई सीरीज ‘ट्विस्टेड’ और ‘जमाई 2.0’ में अभिनेत्री का अलग ही रूप देखने को मिला।

इस शो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड सीन करती नजर आई थीं। रिद्धी डोगरा मशूहर टीवी अभिनेत्री रिद्धी डोगरा ने भी ओटीटी शो के लिए अपनी संस्कारी बहू वाली छवि को तोड़ने में परहेज नहीं किया। एक्ट्रेस एकता कपूर द्वारा निर्मित एक वेब सीरीज में अपनी फीमेल को-स्टार के साथ इंटीमेट सीन करती नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने एक लेस्बियन का किरदार निभाया था।

श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपने संस्कारी अवतार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी ‘परवरिश’ जैसे पारिवारिक शो में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, जब फैंस ने एक्ट्रेस को ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘हम तुम एंड देम’ इंटीमेट सीन करते देख तो इस पर यकीन करना ही मुश्किल हो गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *