Udham Singh Nagar : जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी भी उसी जेल में बंद
अज़हर मलिक /उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्थित है जेल इन दिनों देश की सुर्खियां बनी हुई है, सबकी निगाहें उधम सिंह नगर के सितारगंज जेल पर बनी है और बने भी क्यों ना मामला ही कुछ ऐसा प्रकाश में आया है, अब इसको सिस्टम की नाकामी का है या फिर सांठगांठ एक तरफ उत्तराखंड की धामी सरकार अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सख्त रुख अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर जेल में बंद कैदी अंदर से ही अपना सिस्टम चला रहे हैं, जेल की रोटी तोड़ने के साथ कारागार में चल रही मोबाइल की आशिकी, अब तक मिल चुके 67 मोबाइल मिल चुके हैं आपको बता दें कि बीते दिनों सितारगंज केंद्रीय जेल में जांच की गई. जांच के दौरान जेल से 7 मोबाइल और मिले हैं दरअसल, इससे पहले जेल से 60 मोबाइल मिल चुके थे. और 7 मोबाइलों मिलने के बाद जेल से मिलने वाली मोबाइल की अब संख्या बढ़कर 67 हो गई है. अब इन मोबाइलों से किए गए कॉल को ट्रेस किया जाएगा. बरामद मोबाइल से कहा और किससे बात हुई है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस, सीडीआर निकालने में जुट गई है. जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी, ताकि वो रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा सके.जानकारी के मुताबिक जेल में अंडर वर्ल्ड डॉन पीपी बंद है, सितारगंज जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी बंद है और उसी जेल में फोन मिलने से उत्तराखंड का पूरा सिस्टम हिल ही गया, इस कारण भी पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रही है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से जानकारी ली तब उन्होंने बताया की मामला संगीन है इतना बड़ी संख्या में जेल के अंदर मोबाइल मिलना बहुत बड़ी बात है. जो भी इसमें दोषी होगा बक्सा नहीं जायेगा कारवाही होगी. क्यों की ये सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा मामला है.
अजय भट्ट – केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री उत्तराखंड
मंत्री ने दिए निर्देश

इस मामले में मंत्री गणेश जोशी ने जेलर के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की है. इसी के साथ कार्रवाई करने के साथ ही जांच की बात कही है. वहीं, जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी डीएम को उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि डीएम के माध्यम से रिपोर्ट भेज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.