Uttar Pradesh : अपनी सास पर फिदा हुआ दामाद नशीली पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, सास के फोटो किए वायरल

Advertisements

अपनी सास पर फिदा हुआ दामाद नशीली पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, सास के फोटो किए वायरल

UP News : (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहां दामाद ने अपनी सांस के साथ ही दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक Photo लेकर उसको ब्लैकमेल कर कर नाजायज रिश्ते बनाने के लिए दबाव देने लगा, सास ने जब इस बात का विरोध किया तो उसके फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा धमकी के बाद दबाने सांस के फोटो भी वायरल कर दी जिसके बाद सांस ने Police का दरवाजा खटखटाया लेकिन पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की और कोर्ट के आदेशों के बाद दमाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया,

विस्तार से जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में अपनी ही सांस पर एक दमाद की नियत खराब हो गई जिस ने चाय पर नशीला पदार्थ मिलाकर सांस को पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया और इसी दौरान उसकी आपत्तिजनक स्थिति में फोटो भी खींच ली और बाद में फोटो दिखाकर सांस से संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा जिसका विरोध सांस ने किया

Advertisements

तो उसको वायरल करने की धमकी दमद ने दी। सास ने दामाद के नापाक इरादों में हामी नहीं भरी तो अपनी सांस फोटो वायरल कर दिए और फोटो वायरल होने के बाद सांस में जब थाने और एसपी कार्यालय में दामाद के खिलाफ फरियाद की तो पुलिस ने सांस की नहीं सुनी हारकर सांस में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेशों पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

रिश्ता हुआ कलंकित

आपको बता दें कालिंजर थाना क्षेत्र के स्थित एक गांव में रहने वाली महिला के अनुसार पिलानी के बड़े गांव निवासी अनिल उसके रिश्ते में दमाद लगता था साल भर पहले मैं घर आया। और दामाद की खातिरदारी के लिए सांस चाय बनाकर ले आई जिस पर दामाद ने पहले पानी पीने की बात की इतने में जब सांस पानी लेने गई तो दमाद में चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया।

चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई अनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो अपने फोन में खींच ली।

और जब इस बात का पता सास को लगा तो बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई कुछ माह पहले अनिल का Phone आया और उसे संबंध बनाने का दबाव देने लगा जब सांस में उसकी बात नहीं मानी तो दमाद अनिल ने उसकी आपत्तिजनक फोटोस को वायरल कर दी।

महिला की फोटो दमाद ने वायरल कर दी जिसके बाद महिला शिकायत लेकर नजदीकी थाने फौजी महिला की वह कोई सुनवाई नहीं हुई जिस के बाद उसने पुलिस के आला आला अधिकारी का दरवाजा खटखटा महिला की वह भी सुनवाई नहीं हुई।

हार कर महिला ने कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज कराई कोर्ट के आदेश के बाद कालिंजर थाना मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश जारी हुए जिसके बाद थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए कालिंजर थाना अध्यक्ष निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि घटना काफी समय पहले की है कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा वह कोर्ट के समक्ष रख दिया जाएगा।

वही देश के अंदर रिश्ते शर्मसार करने वाले मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं पवित्र रिश्ता को भी आप अपनी हवस का शिकार बनाया जा रहा है।

Advertisements

Leave a Comment