उत्तराखंड डॉक्टरों की हड़ताल स्थगित, हिमालच की तर्ज पर बनेगी तबादला नीति
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक के बाद प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने काली पट्टी बांधकर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगामी 15 दिनों में सरकारी डॉक्टरों की सभी मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक में हिमाचल की तर्ज़ पर डॉक्टरों के लिये अलग से स्थानांतरण नीति बनाने पर भी जोर दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा हमारे राज्य में जितने भी डॉक्टर काम कर रहे हैं उन सभी की डीपीसी सरकार ने सालभर में दो बार निर्धारित की गई है। आज प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों से बात करने के बाद मैने 15 दिन में डीपीसी कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। डॉक्टरों को चाहिए कि वह अपने कागज सरकार को उपलब्ध करायें। सरकार का बेहत्तर तालमेल डॉक्टरों के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भी है। प्रीकाशन डोज लगाने के लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी हॉस्पिटल में जरूर जायें।
धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार