पानी में बहने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, चमोली उत्तराखंड

Advertisements
पानी में बहने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, चमोली उत्तराखंड
उत्तराखंड चमोली : जोशीमठ के करछों जांेज गांव से लौट रहे एक व्यक्ति की करछों गदेरा पार करते समय पैर फिसलने व गदेरे के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
 बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाडी गदेरे उफान पर हैं जिन्हें पार करना काफी जोखिमपूर्ण बना हुआ है। पहाडी अंचलों मंे ग्रामीण जान हथेली में लेकर इन उफनते गदेरों का पार कर रहे हैं
 कोतवाल जोशीमठ विजय भारती ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व काफी खेाजबीन करने के बाद लगभग 50 मीटर नीचे गदरे में शव प्राप्त हुआ है कहा कि गदेरे में पानी का वेग काफी होने के कारण रैस्क्यू टीम को काफी मेहनत करनी पडी । बताया कि शव की शिनाख्त ढाक गांव निवासी नन्दन सिंह बिष्ट उम्र 54 के रूप में हुई है। बताया कि पैर फिसलने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

Advertisements

Leave a Comment