यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को नगर के सबसे बड़े और विश्वसनीय तेजस अस्पताल में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में तेजस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डा. बलराम सिंह ने डा. जगदीशन ( एम.डी. फिजिशियन), डा. सुधा पाटनी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा. शोहेब ( बाल रोग विशेषज्ञ), डा. ए.के. गौतम( सर्जन) , एवं अन्य डॉक्टर और समस्त स्टाफ के साथ केक काटकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। बताते चलें कि तेजस अस्पताल में गम्भीर बीमारियों का इलाज जाने माने चिकित्सकों की देखरेख में और आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा जारी आयुष्मान योजना के पात्रों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है।