हल्द्वानी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति बड़ी गाजे-बाजे और धूम धाम से स्थापित की गई थी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका लोकार्पण किया था लेकिन आज यह केवल भाजपा नेताओं का सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
https://www.thegreatnews.in/uncategorized/world-pharmacist-day-celebrated-in-tejas-hospital/
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर सौंदर्यीकरण के नाम पर नगर निगम के द्वारा स्व0 पंडित दीनदयाल चौराहे का भव्य निर्माण लाखों रुपए की लागत से किया गया प्रतिवर्ष किए जाते हैं कार्यक्रम शहर के मुख्य चौराहे के बीच सौंदर्यीकरण के नाम पर नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए की मूर्ति स्थापना की ग ई वहीं दूसरी ओर रंग- बिरंगी लाइट लगाई गई लेकिन आज वही चौराहा अपनी बदहाल परिस्थितियों पर आंसू बहाता है
वर्षों से इसकी लाइटें टूटी पड़ी हैं, पाइप टूट गए हैं, लेकिन नगर निगम अधिकारी इससे अनभिज्ञ हैं। न इसमें पानी है और नहीं इसका फाउंटेन काम करता है। सबसे बड़ी बात तो यह कि मूर्ति का अंगूठा टूट चुका है मगर इसका सुधलेवा कोई नहीं वर्ष में एक बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बड़े-बड़े नेता,सांसद,विधायक यहां आकर माल्यापर्ण करते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और चलते बनते हैं मगर इस बात की सुध तक नहीं लेते की मूर्ति को सजाया संवारा जा चुके नगर निगम के अधिकारी तक इसकी सुध नहीं लेते, मेन चौराहे पर खड़ी यह मूर्ति कुमाऊं के प्रवेश द्वार पर स्थित है और इसकी वास्तुस्थिति का अंदाजा आप इसको देखकर लगा सकते हैं।