घर मे घुसकर मारपीट,5 आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पति पत्नी व उनके पुत्र को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों के विरुद्ध
मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त निवासी शबाना पत्नी मोहम्मद असलम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 13 जनवरी की दोपहर गांव के ही अकरम पुत्र नन्हें खां व आसिफ पुत्र अकरम, सायरा, नाजमीन, तथा महविश, पुत्रीगण अकरम उसके घर में लाठी डंडे व तबल आदि लेकर घुस आए और गाली गलौज करते हुए प्रार्थनी व उसके पति असलम व पुत्र शहबाज को मारना पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान हमलावरों ने उसके पति व उसके पुत्र को सर में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गए। शोर मचाने पर मौके पर जमा हुए लोगों के सामने ही हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।