ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति गम्भीर रूप से घायल, किया गया रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बाइक को टक्कर मार दिए जाने से बाइक पर सवार दंपत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंडेसरा निवासी लालमल 65 अपनी पत्नी सुरजवती 60 के साथ बाइक पर अपनी किसी रिश्तेदारी से ग्राम रोशनपुर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अलीगंज रोड पर पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में पति पत्नी दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को 108 एम्बुलेंस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।