तेज रफ़्तार डिसीएम ने रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार युवक को रौंदा युवक की हुई दर्दनाक मौत
दिनेश कुमार
बिजनौर : शेरकोट मे तेज रफ़्तार डिसीएम ने बाइक सवार लड़के को कुचला लड़के की हुई मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत जिसे देख दहल गया दिल परिवार मे मचा कोहराम मृतक की पत्नी की भी कुछ महीने पहले हो चुकी मौत
आपको बता दे की शेरकोट के गांव मुबारक पुर उर्फ़ लैदरपुर निवासी अजीत उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह अपने खेतो पर गया था वाहा से घर लौटते समय मुबारक कुण्डे पर अपने घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था इस दौरान धामपुर की और से आ रही तेज रफ़्तार डिसीएम ने उसको रौंद दिया जिसमे अजीत के शरीर से ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकी डिसीएम चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया हादसे की वीडियो सीसी टीवी कैमरे मे कैद हो गई। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और डिसीएम की तालाश शुरु करदी गई है। बताया जा रहा है। की मृतक की पत्नी की भी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी फिलहाल घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।