दीवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग ट्रैक्टर गिरा खाई में एक की मौत दूसरा घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरा इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया।
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम दुलीचन्द पुर निवासी मोनू (32)पुत्र नरपाल रविवार को अपने चचेरे भाई नितेन्द्र पुत्र अमर सिंह के साथ ट्रैक्टर ट्राली में किसी का घरेलू सामान लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर की दिशा में आ रहा था। बताया गया है कि लालापुर के निकट ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खाई में पलट गया। इस दुर्घटना ट्रैक्टर पर सवार उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जंहा चिकित्सकों ने ट्रैक्टर चालक मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नितेन्द्र को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पँहुच गए जिनका रोते बिलखते बुरा हाल था। बताया गया है कि मृतक मोनू अपने पीछे पत्नी रूबी व एक बच्चे सहित सभी परिजनों को रोता हुआ छोड़ गया है। उसकी मौत से घर मे दीवाली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। उधर मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस से मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।