नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

Advertisements

नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

पूछा , प्रधानमंत्री और अडानी के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है।

यामीन विकट

Advertisements

ठाकुरद्वारा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज़ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों से जुड़े सवाल उठाए हैं।

 

 

 

शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता मोहम्मद उल्ला चौधरी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर नाराजगी जाहिर की गई। बाद में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पँहुच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय गौतम को सौंपा। ज्ञापन में 5 उन प्रश्नों का ज़िक्र किया गया है जो राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में पूछे गए थे। इन प्रश्नों में पूछा गया है कि गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच क्या रिश्ता है और ये रिश्ता क्या कहलाता है, गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20 हज़ार करोड़ रुपये का धन आखिर किसका है,प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में गौतम अडानी को कितनी बार अपने साथ ले गए हैं, अडानी कम्पनी को विदेशों से कितने ठेके दिलवाए गए हैं।

 

 

 

 

 

इसके अलावा ज्ञापन में ये भी पूछा गया है कि ई पी एफ ओ से अडानी कम्पनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में क्यों धकेला गया है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा है कि उक्त प्रश्नों के उत्तर राष्ट्रहित में मिलना बेहद जरूरी है अतः इन प्रश्नों के उत्तर दिलवाए जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद उल्ला चौधरी, संजीव सिंघल, सादिक सिद्दीकी, इंतज़ार, शरीफ आज़ाद,सलमा आगा,नदीम अहमद, फ़ारुख अंसारी,मोहम्मद इकराम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *