रिपोर्ट ललित बिष्ट
हरेला पर्व पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
अल्मोड़ा – हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वन विभाग एवं विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी सामाजिक संगठनों द्वारा जनपद में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक के चिलियानौला वन क्षेत्र में एवं द्वाराहाट के कालीखोली क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी पौधारोपण किया।
जहां द्वाराहाट में अपनी धरोहर संस्था से जुड़े लोगो के साथ वन विभाग ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। जिसमें रेंजर मदन लाल,डिप्टी रेंजर मनमोहन तिवारी,मनोज कुमार, ललित रौतेला,मंजू कबडोला ने सहयोग किया।
वहीं ताड़ीखेत के ग्राम तस्वाड़ में भी विकासखंड ताड़ीखेत के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत के साथ विकासखंड अधिकारी ललित महावार,क्षेत्रीय वन अधिकारी तापस मिश्रा ग्राम प्रधान आंनद सिंह फर्त्याल सहित ब्लॉक कर्मचारियों व ग्रामीणों में प्रतिभाग किया।
सभी ने जल-जंगल-ज़मीन को सुरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्टॉफ ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम में निवर्तमान सभासद अरुण रावत, ए०ई० मुकुल सती, डी०ओ०-एल०आई०सी० हेमंत वर्मा, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विपिन कडकोटी, सोनू सिद्दीकी सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।