नगर में सरे राह 108 एंबुलेंस ड्राइवर को बाइक सवार ने पीटा, पुलिस बनी रही तमाशाई,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के रामपाल द्वार पर 108 एम्बुलेंस व बाइक में मामूली भिड़ंत हो गई जिसको लेकर बाइक सवार ने पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर कपड़े फाड़ डाले मौके पर मौजूद पुलिस बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास करती रही और उसको एम्बुलेंस में मरीज होने का वास्ता देती रही लेकिन दबंग बाइक सवार ने पुलिस की एक ना सुनी और एंबुलेंस ड्राइवर को पीटता रहा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई बाद में बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस ड्राइवर उसकी चुंगल से निकल कर फरार हो गया उसके बाद युवक ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । इस घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया जो शोसल मीडिया पर भी वायरल हो गया।