11 बच्चों ने एक साथ कुरआन हाफ़िज़ बनकर किया इदारे का नाम रौशन

Advertisements

11 बच्चों ने एक साथ कुरआन हाफ़िज़ बनकर किया इदारे का नाम रौशन,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सोमवार को नगर के मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया मदनी नई बस्ती मे कुरआन हाफिज बनकर ग्यारह बच्चों ने इदारे और अपने मां बाप का नाम रौशन किया। मदरसे के संचालक ,मोहतामीम मौलाना अब्दुर रहमान नदवी, के जेरे सरपरस्त मदरसा दिन बा दिन तरक्की कर ठाकुरद्वारा का नंबर वन मदरसा बन गया है।

Advertisements

 

 

 

जहां ग्यारह बच्चो ने एक साथ कुरान हाफिज बन कर रिकॉर्ड कायम किया है । इस मौके पर मदरसे की मस्जिद,के मैदान में इजलास मुनाकिद हुआ जिसमे उलामा हजरात के बयान से लोगो ने फैज हासिल किया इजलास में वालिये कामिल हज़रत,मुफ्ती महमूद साहाब, गुजराती,हज़रत मौलाना, मुजाहिरुल हक़ कासमी, गदरपुर,वा हज़रत मौलाना, अख्लाक साहाब, जसपुरी,आदि ने शिरकत की।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *