ठाकुरद्वारा में जल्दी लगेगी महाराणा प्रताप की 12.5 फिट ऊँची प्रतिमा, ठाकुर अजय प्रताप सिंह
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को नगर में वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक,राष्ट्र के गौरव, राजपूतों की आन बान शान महाराणा प्रताप सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से हुई जिसमें सैकड़ों युवा भगवा ध्वज लेकर महाराणा जी के गानों पर नाचते गाते रतुपुरा रोड स्थित साधना पैलेस पहुचें जहां पर महाराणा प्रताप जी की फोटो के आगे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाजपा अजय प्रताप सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से वो महाराणा प्रताप जी की मूर्ति लगवाने के लिए प्रयासरत थे,बीते दिनों इस विषय मे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिले थे। उन्होंने बताया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। अजय प्रताप सिंह ने बताया की मूर्ति लगभग बनकर तैयार है जो चुनाव समाप्त होने के बाद ठाकुरद्वारा में लग जाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में अनिरुद्ध चौहान, लकी चौहान, तरुण राजपूत, रोहन राजपूत, आशीष, अमन प्रताप, हनी, गौरव, मोहित,हैप्पी, रवि, मोनू, अंश,जतिन आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।