नगर मंडल अध्यक्ष के भाजपा के 12 लोगो ने की दावेदारी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष के चुनाव हेतु बी एस गार्डन रामू वाला गणेश में कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में नगर मंडल के चुनाव अधिकारी चौधरी हुकुम सिंह ने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि दो बार का सक्रिय सदस्य तथा 35 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के कार्यकर्ता ही अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है। समिति के अध्यक्ष प्रस्ताव इसके बाद ही आवेदन जमा किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में 12 सक्रिय सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया आवेदन करने वालों में वर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, दिनेश कुमार प्रजापति, पवन पुष्पद, दीपक वाल्मीकि, मुकेश चौधरी, सुधीर कुमार नायक, नागेंद्र लांबा, अंकित शर्मा, उदयवीर सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार चौहान, जयवीर सिंह, चौहान, ने अपने आवेदन जमा किए। नगर मंडल ठाकुरद्वारा के चुनाव अधिकारी ने सहमति बनाने का प्रयास किया सहमति न बनने पर उन्होंने बताया कि सभी आवेदन जिला अध्यक्ष मुरादाबाद को सौंप दिए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने वाले मनोज कुमार चौहान, रूद्र दत्त शर्मा, उमेश कुमार गुप्ता, एडवोकेट आशुतोष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, जितेंद्र सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुखपति वीर सिंह सैनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।