प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 125 मुस्लिम परिवारों को मिला आवास,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री आवासीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत ब्लॉक के 125 मुस्लिम परिवारों को आवास प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख अल्पसंख्यकों को आवास देने का निर्णय लिया और अगले 3 साल में 3 करोड लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक लाभार्थी के खाते में आज दिनांक को 40 हज़ार रुपये की किस्त डाली गई है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी पत्नी डॉक्टर वीर सिंह सैनी रहे कार्यक्रम में माननीय मोदी जी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस शुभ अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, ए डी ओ पंचायत योगेंद्र सिंह सैनी, उमेश यादव, राजीव कुमार, अकाउंटेंट अतीक अहमद, ब्लॉक कर्मचारी आरिफ आदि अनेक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।