यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 13 वर्षीय मदरसे के छात्र के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी रिजवान पुत्र अख्तर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका 13 वर्षीय भाई जीशान बीती 26नवम्बर की सुबह 7 बजे से नगर के मदरसा जामिया रफीकुलउलूम मोहल्ला ताली नगल्या रोड से गायब है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/emotional-tribute-given-to-baba-saheb-on-parinirvana-day/
पीड़ित का कहना है कि उसने सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नही मिला।पुलिस ने लापता हुए छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।