थाना समाधान दिवस में 25 फरियादियों ने पहुंचकर की शिकायतें, मौके पर हुआ 2 का निस्तारण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा और कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान थाना समाधान दिवस में 25 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सुनील कुमार,इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार,राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार और रमेश चंद अकेला, उप निरीक्षक विनीत कुमार, छविनाथ आदि मौजूद रहे।