19 वर्षीय युवक की गुमशुदगी,अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर से ट्रेनिंग लेने गए युवक की रहस्यमयी हालात में गुमशुदगी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहापुर बलिया निवासी भोपाल सिंह पुत्र दलपतसिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका 19 वर्षीय पुत्र दस दिन पहले घर से कानपुर सड़क बनाने की मशीन की ट्रेनिंग लेने के लिए गया था। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी रोज़ उससे फोन पर बात होती थी लेकिन अब वह उससे लगातार बात करने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह फोन बंद कर लेता है ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी परेशानी में है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।