यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संपूर्ण समाधान दिवस में 27 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई । जिसमें मौके पर सिर्फ 6 शिकायतों का निस्तारण हो सका है। सात विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम केा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। बैजनाथपुर निवासी विकाश कुमार के अनुसार उसके खेत पर पेड खडे थे। गांव के कुछ लोगों ने उसके पेडों को काटकर बेच दिया। वह इसकी शिकायत करने के लिए उनके घर गया तो उसको धमकी देकर भगा दिया। उधर लौगी खुर्द के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।
जिसमें कहा कि गांव का राशन डीलर गलत तरीके उनके राशन कार्डो से यूनियट कटवाने की साजिश रच रहा है। ज्ञापन देने वालों में नरेश सि,ंह नसीम अहमद, नफीस , अब्दुल हकीम , अनीस हरि सिंह, अमन आदि के हस्ताक्षर थे। उधर बहापुर निवासी सोमपाल सिंह ने प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें कहा है कि चकबंदी के समय उसकी माता के नाम चक आवंटित किया गया था। आरोप है कि उसके खेत के पडोसी ने उसकी माता की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया है। उसने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की । उधर रूपपुर टंडोला निवासी सोनू ने प्रार्थनापत्र दिया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/molestation-victim-appeals-to-ssp-for-justice/
जिसमें कहा है कि उसके खेत के पास तालाब के पानी की निकासी के नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिससे तालाब का पानी नहीं निकल पा रहा है। उसी खेती भी पानी में डूब जाती है। उसने अवैध कब्जा हटवाकर पानी की निकासी को सुचारू कराने की मांग की है। उधर सबलपुर निवासी धर्मपाल सिंह के अनुसार उसकी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराकर उसकी भूमि को मुक्त कराने की मांग की है।
उधर सरकडा परमपुर के किसानों ने अपने खेतों में निजी टयूबलेव की लाइन को जबरन निकालने का आरोप लगाते हुए रूकवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रघूनंदन सिंह, होरी लाल , अवधेश शर्मा आदि शामिल थे। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार रमेशचंद्र पांडे, सीओ राजेश तिवारी आदि मौजूद थे। एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीडीपीओ ठाकुरद्वारा , बाडखंड विभाग समेत सात विभागों के अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित थे। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।