273 टीमें घर घर खोजेंगी कुष्ठ रोगियों को,2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अर्ध दिवसीय प्रशिक्षण कुष्ठ रोगी खोजी (एल सी डी सी) , सामूदायिक स्वस्थ्य केन्द्र ठाकुरद्वारा के मीटिंग हाल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल की अध्यक्षता में जिले से आए जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल ने आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में होने वाली गतिविधि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि पूरे ब्लॉक में सभी गांवों एवं वार्डो में 273 टीमें जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष कार्यकर्ता घर घर जाकर 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की जाँच करेंगे। जिससे समाज में छिपे, डरे कुष्ठ रोगी को खोजकर समय से एम डी टी द्वारा ईलाज किया जा सके जिससे व्यक्ति विकृति या विकलांगता से बच सके, ट्रैनिंग के दौरान एनएमए मोहम्मद्दीन ने टीमों को टैली शीट भरने की जानकारी दी। पीएमडब्लू कुलवंत सिंह ने बताया कि ये अभियान 2 सितम्बर 2024 से चलकर 15 सितम्बर 2024 को समाप्त होगा।
ब्लॉक नोडल अरूण कुमार ने बताया कि अभियान में 54 सुपरवाइजर 273 टीमों को सुपरवाइज करेंगे, व प्रति दिन रिपोर्ट सीएचसी पर जमा होगी। इस दौरान ब्लॉक लेखा प्रबंधक आशु गुप्ता, अजय कुमार, संगिनी रमा देवी, पूनम शर्मा, ऊषा देवी, पवन, मनोज कुमारी, मुशर्रफ़ जहां आदि उपस्थित रहे।