यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 29 फरियादियों ने पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 6 शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है।
शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपरजिलाधिकारी वित्त सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमेें 29 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। एडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को बाकी बची शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए है। इस दौरान बढ़ापुर निवासी शांति देवी पत्नी सुमरा सिंह ने समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिसंबर 2021 को शेरपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति उसके घर आया और पशुपालन विभाग से सरकारी योजना के अंतर्गत 5 सौ रुपए प्रति माह दिलाने का भरोसा देकर आधार कार्ड में पैन कार्ड ले गया। लेकिन उसे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। 13 अगस्त 2023 को उसके घर पर एक फाइनेंस कंपनी से कर्मचारी आया और उसने बताया कि उनके ऊपर 15,594 रुपये का बकाया है या तो ऋण जमा कर दो नहीं तो तुम्हारी संपत्ति से वसूल करेंगे जिस पर उसने शेरपुर पट्टी निवासी व्यक्ति से जालसाजी द्वारा लेने की बात कही तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और सऊदी अरब भाग गया।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना डिलारी के ग्राम मुड़िया मोहद्दीनपुर निवासी शरीफ पुत्र हनीफ ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका पड़ोसी खेत स्वामी उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करता रहता है आरोप है कि 31 अक्टूबर 2023 को उसकी खेत की मेड़ पर लगे 15 वर्ष पुराने पॉपुलर के पेड़ आरोपी ने कई व्यक्तियों के साथ मिलकर काटने शुरू कर दिए जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र गुप्ता, तहसीलदार रमेश चन्द पाड़े आदि मौजूद रहे।